Ticker

6/recent/ticker-posts

10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने जतोई दरबार में दर्शन कर लिया आशीर्वाद

10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने जतोई दरबार में दर्शन कर लिया आशीर्वाद

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नगीना बाग स्थित साई दांदूराम साहिब साई होतुराम साहिब दरबार मे स्वामी सर्वानन्द विद्या मन्दिर उच्च माद्यमिक विद्यालय के कक्षा दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ने दरबार साहिब के दर्शन कर अच्छे नंबर से पास होने का आशीर्वाद लिया। 

10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने जतोई दरबार में दर्शन कर लिया आशीर्वाद

जतोई दरबार के मुख्य सेवादार फटनदास ने विद्यार्थियों को आश्रीवाद देते हुए कहा कि संतों से आशीर्वाद लेकर अपने जीवन को सही राह पर चलने और भविष्य में कुछ बनने की ठानने हेतु प्रेरित किया। नानक गजवानी ने बताया कि स्वामी सर्वानंद विद्यालय के सचिव रामस्वरूप विजयवर्गीय, महेश्वरी गोस्वामी, प्रधानाचार्या अर्चना मिश्रा, सुधार सभा के अध्यक्ष दयाल सेवानी, अध्यापिका सीमा शर्मा, रुकमणी वतवानी, प्रियंका पंजवानी, भावना चंचलानी व मुकेश शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने दरबार साहिब में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा साई झुलेलाल साहिब, भगवान शिव की विशाल प्रतिमा व माता वैष्णो देवी की गुफा के दर्शन किये। जतोई दरबार के भाई फतनदास ने विद्यार्थियों को मोमेंटो व प्रसाद देकर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ