Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान

अजमेर मंडल पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोंगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर अजमेर मंडल पर शुक्रवार को विशेष किलेबंदी के रूप में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के आदेश  पर मंडल  वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव के निर्देशन में मंडल के विभिन्न खण्डों अजमेर-आबू रोड-पालनपुर, व अजमेर-भीलवाड़ा तथा अजमेर-फुलेरा खण्डों पर संचालित होने वाली विभिन्न ट्रेनों, स्टेशनों और आरक्षित कोचों में सघन टिकिट चेकिंग की गयी ।  जिसके अंतर्गत बिना टिकट, अनियमित टिकट और बिना बुक कराए सामान ले जाने के  मामलों से लगभग 2.5 लाख रुपए की टिकट चेकिंग आय अर्जित की गई। नियम विरुद्ध यात्रा करने वाले यात्रिओं से  किराया व जुर्माना वसूला किया गया। बिना टिकट के कुल  512 मामलों से 241850 रुपये, बिना उचित श्रेणी टिकट के 02 मामलों से 700 रुपये तथा बिना बुक कराए सामन ले जाने के 35 मामलों से 3400 रुपए किराए पर जमाने के रूप में वसूल किए गए । इस प्रकार कुल 549 मामलों से कुल  245950 रुपये की मंडल टिकट निरीक्षक नन्दराम सहित टिकिट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से टिकिट चेकिंग की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ