सिन्धी प्रतिभा प्रतियोगिता में दिखी कांटे की टक्कर
जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। सिंधी लोकनाट्य भगत के तहत सिंधी कल्चरल सोसाइटी, जोधपुर एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान मेंवरिष्ठ रंगकर्मी हरीश देवनानी के मार्ग दर्शन में सिंधी प्रतिभा प्रतियोगिता ‘‘हो जमालो’’ का आयोजन सिंधु महल में किया गया जिसमें सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी का भी भरपूर सहयोग रहा।
संयोजिका आरती मंगनानी ने बताया कि सिन्धी में गीत, भजन, कविता, हास्य वार्ता, स्टेण्ड अप कॉमेडी, सिंधी नृत्य, इन्सट्रुमेन्ट प्लेईंग आदि मुख्य तत्व है । इन्हीं तत्वों को आधार बनाते हुए यह प्रतियोगिता सभी उम्र के प्रतियोगियों के लिये रखी गई। सभी प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया और दर्शको ने भरपूर उत्साहवर्धन किया।
निर्णायकों के रूप में वरिष्ट रंगकर्मी गोविंद करमचंदानी, शिक्षाविद रमा आसनानी तथा सिंधी बच्चों के प्रेरणा स्रोत राजेंद्र खिलरानी ने पायल अनदानी को प्रथम पूनम वसियानी द्वितीय तथा गरिमा पारवानी तृतीय पुरस्कारों से नवाजा। विभिन्न कैटिगरीज के साक्षी देवनानी, कशिश देवनानी, नीतू सिंधी, पूनम हरचंदानी, सिया अंदानी, पायल अंदानी,तनिष्का भिमानी, हिताक्षी लखियानी, कृष्णा तेजवानी, भावना परवानी, गरिमा परवानी, हर्षिता खियानी, नैतिक कुमार, हिमांशु भेरवानी, राशि भेरवानी, लक्षिता भेरवानी, अंजलि देवनानी, मिशिता सखरानी, रेखा पारवानी,प्रदीप, दृष्टि डांडवानी, हर्षाली डांडवानी, आदि प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।
विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी अध्यक्ष कन्हैयालाल टेवानी ने कहा कि सिंधी समाज की सांस्कृतिक एवं साहित्य गतिविधियों के लिए सिंधु महल के द्वारा हमेशा खुले हैं इसमें हमारी संस्था का भरपूर सहयोग रहेगा, समाज में भाषा एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। इस मौके पर अशोक कृपलानी, सुशील मंगलानी, अशोक मूलचंदानी, दीपक मोटवानी घनश्याम आसवानी सहित कई समाजसेवी एवं कला प्रेमी उपस्थित थे।
सिंधु महल में उपस्थित सभी ने जननायक लोह पुरुष लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न पुरस्कार की घोषणा के प्रति हर्ष व्यक्त किया तथा करतल ध्वनि से आडवाणी को बधाई दी और नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन जेठानंद लालवानी में किया तथा अंत में सचिव विजय भक्तानी ने धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ