Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर सिंधी युवा संघ संस्था ने खुशी जाहिर की

अजमेर : आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर सिंधी युवा संघ संस्था ने खुशी जाहिर की

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा किए जाने पर सिंधी युवा संघ संस्था ने भारत रत्न से सम्मानित किये जाने के लिए लालकृष्ण आडवाणी को बधाई और शुभकामनाएं दी और आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी और भारत सरकार का आभार जताया है।

नितेश खेमचंदानी ने बताया आडवाणी ने विभाजन के पश्चात सिंध से भारत के इस हिस्से में आकर स्वतंत्र भारत के धार्मिक एवं राजनैतिक जीवन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारत में उप प्रधानमंत्री सहित अनेक राजनीतिक पदों पर लंबे समय तक रहे और अपने सार्वजनिक जीवन का हर एक पल उन्होंने भारत देश की महानता को और बड़ाने में लगा दिया। दादा ने ही पूरे देश में राम रथ यात्रा निकालकर जन जन को धर्म के प्रति जागृत किया जिसका परिणाम हम आज भव्य राम मंदिर के रूप में देख रहे हैं। दादा का जीवन विशेष रूप से युवाओं के लिए अत्यंत प्रेरणादाई है। उनका योगदान कितना महत्वपूर्ण है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वयं के सोशल मीडिया पोर्टल पर की गई। लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलना पूरे सिंधी समाज के साथ साथ पूरे देश के लिए गौरव की बात है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ