Ticker

6/recent/ticker-posts

शिकागो में भारतीय संस्कृति पर संगोष्ठी आयोजित, श्यामसुंदर मंत्री का किया स्वागत

शिकागो में भारतीय संस्कृति पर संगोष्ठी आयोजित, श्यामसुंदर मंत्री का किया स्वागत

शिकागो में भारतीय संस्कृति पर संगोष्ठी आयोजित, श्यामसुंदर मंत्री का किया स्वागत

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अमेरिकन जाट एसोसिएशन, युनाईटेड पंजाबी एसोसिएशन एवं आर्य समाज शिकागो ने गर्भस्थ शिशु सरंक्षण समिति के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सुन्दर मंत्री का शिकागो आगमन पर स्वागत किया गया ।

गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की जिला महासचिव आभा गांधी ने बताया कि भारत एवं अमेरिकन जाट एसोसिएशन द्वारा आर्य समाज ऑफ शिकागो भवन में रामराज्य परिकल्पना एवं भारतीय सनातन संस्कृति पर परिचर्चा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अमेरिकन जाट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौपाल साहू ने मुख्य अतिथि श्याम सुन्दर मंत्री का परिचय देते हुए बताया कि आप 40 से अधिक वर्षों से सेवा कार्यों में समर्पित है और महामहिम राष्ट्रपति अब्दुल कलाम द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति हैं। 

गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सुन्दर मंत्री ने भारतीय संस्कृति के उन्नयन हेतु संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए बताया कि यह संस्था ब्रह्मलीन विरक्त त्यागी संत स्वामी रामसुखदास महाराज की प्रेरणा से 1996 में निर्मित हुई थी और अन्य संस्थाओं से अलग स्वरूप में गठित इस संस्था में चन्दा संग्रह, फण्ड निर्माण और कोषाध्यक्ष का पद भी नहीं होता है । संतों की आज्ञा से सनातन संस्कृति की रक्षा, संस्कार निर्माण, भ्रूण हत्या रोकथाम, हिन्दू समाज में भ्रूण हत्या की वजह से समाप्त हो रहे रिश्तो और समान नागरिक आचार संहिता के लिए जनजागृती के लिए सतत् कार्य कर रही है ।  श्री मंत्री ने संस्कारों में आ रही गिरावट एवं भ्रूण हत्या की वजह से समाप्त हो रहे रिश्तों पर चिंता जताते हुए कहा कि संस्था ने रजत जयन्ती महोत्सव के अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी के जन्म पर उत्सव मनाओ, बेटी को समय पर परणाओ और बहु को पढ़ाओं कार्यक्रम भी जोड़ा है । साथ ही चर्चा- परिचर्चा करते हुए बताया कि सनातन का अर्थ है सदैव एक जैसा रहे और कहा कि संस्कृति की रक्षा के लिए हमें और ज़्यादा गंभीरता से कार्य करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों को जीवन में अपनाने की आवश्यकता है । कार्यक्रम में आर्य समाज ऑफ शिकागो लेण्ड के अध्यक्ष डा. अशोक मेहता, उपाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, सचिव अजय घारिया, कोषाध्यक्ष एश पेरती, युनाईटेड पंजाबी एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विनी महाजन, अमेरिकन जाट एशोसियेशन के अध्यक्ष गौपाल शर्मा एवं अनैक सदस्यों ने चर्चा परिचर्चा में अपने विचार रखे । मातृशक्ति की और से सुष्मिता मल्होत्रा ने विचार व्यक्त किये। राष्ट्रीय महासचिव श्याम सुन्दर मंत्री ने सभी उपस्थित जनों को गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति का साहित्य भेंट किया और पदाधिकारियों का दुपट्टा, पगड़ी, तिरंगा भेंट कर अभिनन्दन किया । डा. अशोक मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस आयोजन के लिए अमेरिकन जाट एसोसिएशन का धन्यवाद जताया और श्याम सुन्दर मंत्री का पधारने एवं मार्गदर्शन देने के लिए आभार जताया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ