Ticker

6/recent/ticker-posts

अमृत स्टेशन योजना में स्कूली बच्चों ने भी निभाई भागीदारी

अमृत स्टेशन योजना में स्कूली बच्चों ने भी निभाई भागीदारी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर में 500 से अधिक स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है जिसमें अजमेर मंडल के भी 16 स्टेशन शामिल है जिनमें से 10 स्टेशनों का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत अगस्त माह में किया गया जबकि अन्य 6 स्टेशनों अजमेर, ब्यावर, सोमेसर, रानी, फतेहनगर व जवाई बांध का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 फरवरी 2024 को किया जाएगा l इसके अलावा 17 आरओबी, आरयूबी का भी शिलान्यास अथवा लोकार्पण इस दिन किया जाएगा ।

मण्डल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ के अनुसार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले इस शिलान्यास कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों में विकसित भारतीय रेल के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों की भागीदारी का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया जिसके अंतर्गत अजमेर मंडल पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हेमंत सुलानिया के निर्देशन में रेलवे द्वारा विभिन्न स्कूलों में "2047 के विकसित भारत की विकसित रेल" विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दिनांक 17 से 19 फरवरी तक मंडल पर स्थित 35 स्कूलों में ड्राइंग, निबंध एवं काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 2500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने इस विषय पर शानदार ड्राइंग बनाई तथा प्रभावी विचार प्रस्तुत किये। इन प्रतियोगिताओं के 200 से अधिक विजेता बच्चों को दिनांक 26 फरवरी को मण्डल की विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले समारोह के दौरान पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ