अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अंतराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के प्रवर्तक एवम् विजयवर्गीय समाज के अराध्य स्वामी रामचरण महाराज की 304 वी जयंती शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी ।
अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि रामचरण जयंती के अवसर पर शुक्रवार को प्रातः 6 बजे महावीर सर्किल स्थित सन्यास आश्रम से प्रभात फेरी निकाली जाएगी , जो नसियां मार्ग, आगरा गेट सर्किल, गौतम स्कूल गली से हाथीभाटा स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर जाएगी । जहां विश्राम कर पुनः पृथ्वीराज मार्ग, खाईलैंड, नया बाजार चौपड़, आगरा गेट गणेश मंदिर होती हुई सन्यास आश्रम आयेगी ।
कार्यक्रम संयोजक शारदा विजय ने बताया कि शुक्रवार को ही सुबह 9.30 बजे वैशालीनगर स्थित राधा कुंज में रामनाम संकीर्तन होगा । जिसमे महिला मंडल द्वारा भजनों की भी प्रस्तुति दी जाएगी ।
0 टिप्पणियाँ