जयपुर (अजमेर मुस्कान)। उत्तर रेलवे द्वारा फिरोजपुर मण्डल के लुधियाना-मुल्लांपुर रेलखण्ड के मध्य बद्दोवाल एवं मुल्लांपुर यार्ड में दोहरीकरण कार्य हेतु नाॅन इण्टरलाॅकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाड़ी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर एकसप्रेस रेलसेवा जो 8 फरवरी को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जालन्धर सिटी-लोहियां खास -फिरोजपुर होकर संचालित होगी। मार्ग में यह रेलसेवा फगवाडा, लुधियाना, जगरांव, मोगा एवं तलवंडी स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
रीशेड्यूल रेलसेवाएं
गाड़ी संख्या 14720, अमृतसर-बीकानेर रेलसेवा 9 फरवरी को अमृतसर से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
0 टिप्पणियाँ