अजमेर (अजमेर मुस्कान)। द इंडियन आर्ट रंगोत्सव सेलिब्रेशन मुंबई 2023-24 राष्ट्रीय स्तरीय कला प्रतियोगिता की कलरिंग स्पर्धा में सेंट फ्रांसिस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्रा व अभ्यास आर्ट हब की कला विद्यार्थी पुष्प पुत्री यतीश कुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर अजमेर शहर का नाम रोशन किया है। महाराष्ट्र मुंबई मे प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर अनेक कला विधाओं मे रंगोत्सव शीर्षक से इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। पुष्प कलरिंग कला स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ आगामी अंतर्राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता मे भी चयनित हुई है। पुष्प ने इस प्रतियोगिता को जीतने का श्रेय का अपनी माता श्रीमती सुनिता एवं अभ्यास आर्ट हब अजमेर के निदेशक कलाकार सीमांत को दिया है।
0 टिप्पणियाँ