क्षेत्रीय कॉलोनी में दिये जायेगें 5 सम्मान
नवसंवत्सर व चेटीचण्ड पर छूट व उपहार के लिये होगीं व्यापारियों से बैठकें
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। चेटीचण्ड के पावन पर्व पर पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति की ओर से 16 दिवसीय 31 मार्च से 15 अप्रेल तक दसवें चेटीचंड पखवाड़े महोत्सव हेतु धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु तैयारी बैठक कवंल प्रकाश किशनानी की अध्यक्षता में बैठक रसोई बैक्विंट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स में किया गया। चेटीचण्ड 10 अप्रेल को है।
महासचिव महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि क्षेत्रीय कॉलोनियों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सिन्धी समाज की महान विभूतियों के नाम से सम्मान किया जायेगा जो स्थानीय समिति अध्यक्ष द्वारा चर्चा कर तय किये जायेगें।
सिन्ध की संस्कृति व सभ्यता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें जिसमें सिन्धी व्यजंन, सिन्धी लड़ नृत्य गायन, अलग अलग प्रतियोगिताऐं व सेवा के कार्याें को जोडते हुये युवा पीढी को ज्ञान बढाने के आयोजन किये जायेगें।
नवसंवत्सर व चेटीचण्ड के अवसर पर खरीददारी करने पर आकर्षित छूट या उपहार भी दिये जाने के लिये विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ बैठकें आयोजित की जायेगी।
स्वागत भाषण गिरधर तेजवाणी व आभार जी.डी.वृंदाणी ने प्रकट किया। मंच संचालन प्रकाश जेठरा ने किया। बैठक में लाल नाथाणी, हरी चंदनाणी, हरीराम कोडवाणी, जोधा टेकचंदाणी, नरेन्द्र बसराणी, राम बलवाणी, जयप्रकाश मंघाणी, शंकर सबनाणी, महेश मूलचंदाणी, मनोज मेंघाणी, जयप्रकाश मूलाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ