Ticker

6/recent/ticker-posts

समग्र स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन

समग्र स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
शनिवार को मंडल रेलवे चिकित्सालय में अजमेर मंडल के सभी अधिकारियों एवं उनके परिजनों के लिए समग्र स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में मंडल रेलवे चिकित्सालय तथा क्षेत्रपाल हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट एवं सुपरस्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं जिसमें सभी की बीपी, शुगर, बीएमआई, ईसीजी, बीएमडी, पीएफटी एवं रक्त की अन्य जांचें करके उन्हें परामर्श दिया गया।

कैंप में कार्डियोलॉजिस्ट, फिजिशियन, रेस्पिरेटरी फिजिशियन, अस्थि रोग विशेषज्ञ, मूत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ तथा फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा जांच करके परामर्श दिया गया तथा उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।

कैंप का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार, मुख्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार साहा, तथा मंडल के अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस कैंप में 63 अधिकारियों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार समस्त रेल कर्मचारी एवं अधिकारियों का वर्ष में एक बार स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना आवश्यक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ