जयपुर (अजमेर मुस्कान)। नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती 2023 की प्रक्रिया को फिर से गति देने पर अभ्यर्थियों ने सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह का उनके राजकीय निवास पर आभार व्यक्त किया।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि युवाओं का भविष्य हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने इस भर्ती को जारी रखने की सहमति दी है। हमने विभागीय अधिकारियों को महाधिवक्ता की राय के अनुसार भर्ती प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। नई टीमों का गठन कर काम प्रारंभ कर दिया गया है। हमारा प्रयास है कि चरणबद्ध रूप से यह भर्ती संपन्न हो।
0 टिप्पणियाँ