अजमेर (अजमेर मुस्कान)। एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया एक स्टेशन एक उत्पाद " की अवधारणा के अन्तर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के 13 विभिन्न स्टेशनों पर स्टाल व ट्रॉली सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है | जहां गुलाबजल, गुलकंद, शरबत, आयुर्वेदिक चूर्ण व दवाइयां, हैंडीक्राफ्ट, लकड़ी के खिलौने, मार्बल उत्पाद, टेक्सटाइल व कृषि उत्पाद, कचोरी, हाथ से बने नारियल फाइबर निर्मित उत्पाद, स्टोन आर्ट, हैंडीक्राफ्ट पकौड़ा व दही बड़े, मेहंदी, अचार तथा चॉकलेट मिठाई आदि की बिक्री की जा रही है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा और लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई एक स्टेशन एक उत्पाद योजना को और लाभदायक बनाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा इसकी स्थापना व आवंटन के नियमों मे लगातार शिथिलता प्रदान की जा रही है | इसी के अंतर्गत अब फल उत्पाद की भी ट्रॉली/स्टॉल स्टेशनों पर संचालित की जा सकेगी । इस हेतु मण्डल के विजयनगर स्टेशन पर फ्रूट की बिक्री हेतु ट्रॉली आवंटित की गई है, संबंधित ट्रॉली धारक द्वारा शीघ्र ही विजयनगर के सुप्रसिद्ध “अमरूद” सहित अन्य फलों की बिक्री की जाएगी | जिससे रेल यात्री उचित दाम पर स्टेशन पर ही फल खरीद सकेंगे| फल मनुष्य के स्वास्थ्य हेतु लाभदायक होते है | अजमेर मण्डल पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना की सतत रूप से मॉनिटरिंग मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती मोनिका यादव द्वारा की जा रही है।
उल्लेखनीय है की वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के अंतर्गत स्टॉल व जगह रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जाती है| आवंटन हेतु संबंधित स्टेशन अधीक्षक से संपर्क करना होता है । मण्डल के रेलवे स्टेशनों पर लगाई गई एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल दूरदराज से आने वाले रेलयात्रियों को लगातार आकर्षित कर रही हैं। जहां यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर संबंधित क्षेत्र के प्रसिद्ध उत्पाद यात्रा के दौरान ही आसानी से मिलने लगे हैं, वहीं उत्पादकों की भी बिक्री होने लगी है।
0 टिप्पणियाँ