Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता : राजस्थान ने महाराष्ट्र को एवं आंध्रप्रदेश ने गुजरात को हराया

राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता : राजस्थान ने महाराष्ट्र को एवं आंध्रप्रदेश ने गुजरात को हराया

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन एवम् अजमेर क्रिकेट डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के सयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता चंद्रवरदाई नगर खेल स्टेडियम में शुक्रवार को पहला मैच गुजरात व आंध्रप्रदेश, दूसरा मैच राजस्थान व महाराष्ट्र के बीच हुआ । 

प्रदेश अध्यक्ष रवि बंजारा ने बताया कि आंध्रप्रदेश ने पहले खेलते हुए 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए । प्रभाकर ने 55 गेंद पर 65 रन बनाए । जिसके जवाब में गुजरात ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बना पाई । जिसमे ने नितिन ने 12 चौके एक छक्के की मदद से 55 गेंदों पर 88 रन बनाए । जिला महामंत्री अनुज गांधी ने बताया कि दूसरा मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 146 रन बनाए । जिसमे संदीप ने 36 रन बनाए एवम् 2 विकेट लिए । जवाब में महाराष्ट्र की टीम 140 रन बना कर आउट हो गई । जिला सचिव राजेश बोहरा ने बताया कि  मुख्य अतिथि एडिशनल एस पी मोहम्मद खान ने खिलाड़ियों का परिचय करने के साथ टॉस किया । संभागीय सचिव मीना शर्मा ने बताया कि गुरजीत सिंह ने 6 विकेट लेकर मेन ऑफ द मैच बने । प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ।  

इस अवसर पर सुबोध जैन, डॉ राहुल गर्ग, प्रशांत अग्रवाल, गोविंद गर्ग सहित गणमान्य लोग मौजूद थे । शनिवार को तीन मैच खेले जाएंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ