पद एवम् गोपनीयता की दिलाई शपथ
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा के चुनाव में कोटा के पूर्व मेयर महेश चंद्र विजयवर्गीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं। अजमेर स्थित विजयवर्गीय भवन में हुई मतगणना में कोटा के महेशचंद्र विजयवर्गीय को 15538 मत मिले । उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंदौर के प्रमोद विजयवर्गीय को 1252 वोट मिले। महेशचंद ने यह चुनाव 14130 वोटों से जीता। तीसरे नंबर पर जयपुर की शुभांगी विजयवर्गीय रहीं। उन्हें 1228 वोट मिले।
केंद्रीय चुनाव अधिकारी रामस्वरूप विजय ने बताया कि अखिल भारतीय महासभा अध्यक्ष का कार्यकाल 5 साल का रहेगा। महेशचंद्र विजय 16 फरवरी 2029 तक अध्यक्ष रहेंगे। रामस्वरूप विजयवर्गीय ने बताया कि को अजमेर के प्रभात टॉकिज के पास बाबूनगर स्थित विजयवर्गीय भवन में मतगणना हुई। समाज के कुल मतदाता 37536 हैं। इनमें से करीब 50 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 17965 बोट पड़े। केंद्रीय चुनाव अधिकारी रामस्वरूप विजयवर्गीय का कहना है कि चुनाव पारदर्शी तरीके से हुए हैं।अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला संगठन की निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि चुनाव परिणामों के बाद देश के विभिन्न प्रांतों से आए समाज के प्रतिनिधियों ने महेश विजयवर्गीय का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस अवसर पर महेश विजयवर्गीय ने कहा कि विजयवर्गीय समाज की प्रगति, विकास और उत्थान के लिए सभी के सहयोग से कार्य करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सी पी विजय, प्रदेश अध्यक्ष राकेश विजय, राजीव विजय, उमानन्द, स्थानीय अध्यक्ष रमेश पोलीवाल, अतुल विजय, प्रेमनारायण , रामचंद्र बीजावत, अशोक गांधी, संजय, बसंत, प्रभा विजय, पुष्पांजलि, प्रतिष्ठा, हेमा, सुनीता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ