Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचंड और सिंधी भाषा दिवस की पूर्व संध्या पर हेलमेट वाहन रैली 7 अप्रैल को

चेटीचंड और सिंधी भाषा दिवस की पूर्व संध्या पर हेलमेट वाहन रैली 7 अप्रैल को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिंधी युवा संगठन की ओर से निःशुल्क हेलमेट दो पहिया वाहन रैली 7 अप्रैल रविवार को निकलेगी। कार्यकारणी की बैठक संगठन के संरक्षक तुलसी सोनी की अध्यक्षता में सिद्धी विनायक कार्यालय में रखी रखी गई। सचिव गौरव मिरवानी के अनुसार संगठन में बढ़ चढ़ कर कार्य करने वाले सदस्यों को कार्यकारणी में लिया गया और दायत्व प्रदान किए गये।

अध्यक्ष राज सोनी ने बताया नववर्ष चेटीचंड और सिंधी भाषा दिवस की पूर्व संध्या पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क हेलमेट दो पहिया वाहन रैली का आयोजन 7 अप्रैल रविवार को किया जाएगा। संस्थापक कुमार लालवानी के अनुसार ग़रीब पीड़ित मानव के लिये हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्त दान शिवर का आयोजन भी होगा। जिसमे रक्त दान दाता को भी सम्मान स्वरूप हेलमेट प्रदान किया जाएगा। आगामी अगली बैठक जतोई दरबार नगीना बाग में 1मार्च शुक्रवार को होगी। जिसमे समाज से सभी सदस्य आमंत्रित है तथा समाज के सभी लोग-सदस्य आकर अपने विचार रखे और आयोजनों को सफल बनाने सहयोग करे। बैठक के अंत में उपाध्यक्ष हरीश टीलवानी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

बैठक में कोषाध्यक्ष बँटी आलवानी, जय बच्चानी, हितेश घनवानी, सूरज सत्यानी, कबीर केवलानी, विशाल शर्मा, आनंद पारवानी, मोहन सोनी, त्रलोक बलूची, हौतरी हरवानी, मनोज सोनी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ