जटिल रोगों की चिकित्सा में आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा प्रभावी
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विश्व आयुर्वेद परिषद राजस्थान के तत्वाधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय आयुर्वेद पंचकर्म कार्यशाला का आयोजन किया गया।
विश्व आयुर्वेद परिषद चिकित्सक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी डॉ पवन सिंह शेखावत ने बताया कि कार्यशाला का उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, विशिष्ठ अतिथि निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ आनंद शर्मा, डॉ यू एस निगम राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंचकर्म विशेषज्ञ, विश्व आयुर्वेद परिषद के अध्यक्ष डॉ किशोरी लाल शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर कमलेश विधार्थी संरक्षक विश्व आयुर्वेद परिषद द्वारा की गई।
कार्यशाला का उदघाटन वासुदेव देवनानी एवं मंचासीन अतिथिगणों द्वारा भगवान धन्वंतरी प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ किशोरी लाल शर्मा एवं चिकित्सक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी डॉ पवन सिंह शेखावत ने साफा एवं शाल भेंट कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यशाला में मंच संचालन संगठन महासचिव डॉ विनोद गौतम द्वारा किया गया। विश्व आयुर्वेद परिषद के अध्यक्ष डॉ किशोरी लाल शर्मा ने कार्यशाला के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन देते हुए संगठन एवं कार्यशाल की जानकारी प्रस्तुत की।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी ने कहा आयुर्वेद प्राचीन , प्रमाणिक, शाश्वत, दुष्प्रभाव रहित स्थाई समाधान देने वाली चिकित्सा पद्धति है, कोविड काल के बाद पुनः आमजन का ध्यान आयुर्वेद की ओर आकर्षित हुआ है। आयुर्वेद की पंचकर्म चिकित्सा बेहद प्रभावी एवं उपयोगी चिकित्सा विधा है। सरकार आयुर्वेद के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित है। जिला एवं तहसील स्तर पर पंचकर्म चिकित्सा केंद्र स्थापित कर आमजन को लाभान्वित करने एवं आमजन में आयुर्वेद पंचकर्म के व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है, आयुर्वेद विभाग एवं विश्व आयुर्वेद परिषद इसके लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें, सरकार पूर्ण सहयोग के लिए तैयार है।
विभाग के निदेशक डॉ आनंद शर्मा ने कहा की आयुर्वेद विभाग आमजन को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए तत्पर है, बशर्ते आयुर्वेद विभाग को पर्याप्त बजट आवंटित किया जाए। डॉ यू एस निगम ने कहा की आमजन ज्यादा से ज्यादा पंचकर्म चिकित्सा से लाभान्वित हो इसके लिए विश्व आयुर्वेद परिषद द्वारा निरंतर प्रायोगिक कार्यशालाओ का आयोजन कर चिकित्सको को प्रशिक्षण का कार्य कर रहा है, इसी के निमित्त आज की कार्यशाला आयोजित की गई है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर कमलेश विधार्थी जी ने कहा की जन जन तक आयुर्वेद को पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर विश्व आयुर्वेद परिषद निरंतर कार्य कर रहा है।
विश्व आयुर्वेद परिषद के प्रदेश प्रवक्ता एवं चिकित्सक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी डॉ पवन सिंह शेखावत ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ यू एस निगम, मुंबई द्वारा न्यूरो मस्कुलर रोग साइटिका, सर्वाइकल, संधिवात, आमवात, फ्रोजन शोल्डर इत्यादि रोगों में आयुर्वेद उपचार एवं उपयोगी पंचकर्म विधाओं की जानकारी रखी। प्रोफेसर गोपेश मंगल एन आई ए जयपुर तथा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विपिन तंवर द्वारा एवीएन , एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस, फाइबरमायोलेजिया इत्यादि रोगों में आयुर्वेद उपचार एवं पंचकर्म विधाओं कटिवस्ति, शिरोवस्ति, पत्रपिंड इत्यादि विधाओं की प्रायोगिक जानकारी दी। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश शर्मा प्रकाश नेत्रालय जयपुर द्वारा नेत्र रोगों में आयुर्वेद उपचार एवं पंचकर्म विधा अक्षितर्पण, अक्षिधारा इत्यादि विधाओं की प्रायोगिक जानकारी देकर कार्यशाला में भाग ले रहे प्रतिभागियों को लाभान्वित किया। कार्यशाला में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भूपेंद्र राठौड़ मोटिवेशनल स्पीकर, डॉ सतीश अरोड़ा सीईओ हेरिटेज होटल मरवाड़ा ने भी अपना व्याख्यान देकर प्रतिभागियों को लाभान्वित किया।
कार्यशाला में विश्व आयुर्वेद परिषद द्वारा वर्ष 2023-24 में संगठन गतिविधियों एवं आयुर्वेद उत्थान के विभिन्न क्रिया कलापों में सराहनीय योगदान देने वाले डॉ विपिन तंवर, डॉ रामवतार शर्मा, डॉ निरंजन गौतम, डॉ विनोद गौतम, डॉ बाबू लाल बराला, डॉ महेश इंद्रा, डॉ जगदीश सिंह राजावत, डॉ मुकेश चंद प्रजापत, डॉ संजय नागर, डॉ अनिल कुमार जैन, डॉ जितेंद्र कुमार वर्मा, डॉ संजय शर्मा, डॉ अरविंद शर्मा , डॉ प्रियंका, डॉ अंजू चौहान , डॉ अमित कुमार चावला को सम्मानित किया गया।
कार्यशाला के अंत में चिकित्सक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी डॉ पवन सिंह शेखावत ने कार्यक्रम अतिथिगणों, प्रतिभागियों, प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगियों एवं मीडिया कर्मियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ