Ticker

6/recent/ticker-posts

सुपर 20 म्यूजिकल शो : गीत-संगीत कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी

सुपर 20 म्यूजिकल शो : गीत-संगीत कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर शहर के सुपर 20 कराओके सिंगिंग ग्रुप अजमेर के तत्वाधान में अजमेर के एक होटल में गानों का सफलतापूर्वक आयोजन एडमिन महेश लोंगानी और जितेश लालवानी के सानिध्य में आयोजित किया गया ।

प्रकाश जेठरा ने बताया कि कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियां ने समा बांध लिया। इस अवसर पर दयाल प्रियानी ने न तुम हमे जानो, महेश लोंगनी ने मै जट यमला पगला दीवाना, धर्मेंद्र केवलानी ने पल पल दिल के पास, राजेश यादव ने खोया खोया चांद खुला आसमान, वंदना यादव ने आपके प्यार मैं हम संवरने लगे, पूनम गीतांजलि ये दिल तुम बिन लगता नही, राजेंद्र सोनी ने जिंदगी एक सफर है सुहाना, इतने भी तू कर ले सितम, महेश सोनी ने मेरे नैना सावन भादो, अरविंद शुक्ला ने कोई रोको ना दीवाने को, श्वेता शर्मा ने परदेश जाकर परदेशिया, अनिरुद्ध रूपावत ने जिए तो जिए कैसे बिन आपके, जीतेश लालवानी मुझे रात दिन बस मुझे चाहती हो, सुरेंद्र सिंह तंवर ने छाप तिलक सब छीनी रे मोसे, प्रकाश सिंह ने छुपाना भी नही आता, प्रकाश जेठरा ने पुकारता चला हूं मैं कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर मंत्र मुग्ध कर दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ