Ticker

6/recent/ticker-posts

एचकेएच स्कूल में फन फेयर फंटूश का किया आयोजन

एचकेएच स्कूल में फन फेयर फंटूश का किया आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)
एचकेएच विद्यालय में शनिवार को 3 से 6 आयु वर्ग के बच्चों के लिए निशुल्क फन फेयर फंटूश का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन विद्यालय अध्यक्ष मोतीलाल ठाकुर ने किया। उन्होंने बताया कि मेले का उद्देश्य खेलों के माध्यम से बच्चों की अंतर्निहित प्रतिभा को पहचान कर उनकी रुचि के अनुसार शिक्षा व्यवस्था करना है। मेले में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए रैंप वॉक की, जिसमें सीमा अपनी बेटियों साक्षी और नम्रता के साथ विजेता रहे तथा फर्स्ट रनर अप भव्या जेठवानी और उनकी पुत्री मायरा जेठवानी, सेकंड रनर अप वीना भक्तानी और उनकी पुत्री प्रांजल भक्तानी रहीं। कार रेस, रिंग गेम एवं टारगेट द बॉस्केट बलून गेम, स्नेक एंड  लेडर और बैलून गेम में बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। इसी के साथ पप्पेट शो का आनंद लिया और ब्रेसलेट एवं टैटू मेकिंग तथा कलरिंग के द्वारा अपने मनोभावों को व्यक्त किया। मेले का मुख्य आकर्षण लक्की ड्रॉ रहा जिसमें काव्यांजलि सिंह ने प्रथम पुरस्कार तथा विहान और गितिका अग्रवाल ने दो सांत्वना पुरस्कार जीते। बच्चों के साथ-साथ  अभिभावक गण ने मेले का लुत्फ़ उठाते हुए इसकी भूरि भूरि प्रशंसा की।

एचकेएच स्कूल में फन फेयर फंटूश का किया आयोजन

प्राचार्या मधु गोयल ने कहा कि ’बदलते परिवेश में खेल खेल में शिक्षित करना एवं स्वयं कार्य करके सीखाने’ का लक्ष्य प्राप्त करने में यह मेला सफल है। विद्यालय निदेशिका किरण ठाकुर द्वारा प्रारंभ किए गए ’तीसरे फन फेयर फंटूश’ का संयोजन ज्योति गोयल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष अजय ठाकुर, निदेशिका किरण ठाकुर, प्राचार्या मधु गोयल, प्रधानाध्यापिका रीना करना सहित शाला परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ