अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायन्स क्लब अजमेर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन रविवार को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक वैशालीनगर, मानसरोवर कॉलोनी स्थित लायन्स भवन में आयोजित किया जाएगा ।
एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वस्थ्य जीवन निरोगी काया के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमे थायरोकेयर द्वारा - ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की निशुल्क जाँच की जायेगी । ट्रस्ट के अध्यक्ष आर पी शर्मा ने बताया कि शिविर में डॉ. नितिन सनाढ्य, हड्डी रोग एवं स्पाईन विशेषज्ञ, डॉ. रजनीश सक्सैना डायबैटोलोजिस्ट एवं फुटकेयर स्पेशलिस्ट डॉ. वाई. एस. झाला होमियोपैथी वरिष्ठ विशेषज्ञ, डॉ. युवराज फिजियोथैरिपि विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे ।
कार्यक्रम संयोजक लायन पुरुषोत्तम आसवानी ने बताया कि शिविर में कनक हॉस्पिटल द्वारा बोन डेसिन्ती जांच एवम् एक्स रे पर विशेष रियायत दी जाएगी । सचिव लायन एन के माथुर ने आमजन से शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की हैं।
0 टिप्पणियाँ