Ticker

6/recent/ticker-posts

ईवीएम मशीन का प्रदर्शन के लिए रवाना, पुलिस अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला निर्वाचन अधिकारी, अजमेर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव, 2024 हेतु विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर के लिए ईवीएम मशीन को क्षेत्र प्रदर्शन हेतु देवेन्द्र कुमार विश्नोई, पुलिस अधीक्षक, अजमेर एवं  ललित गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर जगदीश प्रसाद गौड़ के निर्देशन में उक्त ईवीएम मशीन का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मेन ब्रांच में दिनांक 21 फरवरी से 24 फरवरी, 2024 तक प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमे बैंक में आने वाले खातेदार, उपभोक्ता, स्टाफ एवम् आमजन को ईवीएम मशीन से वोटिंग करने के लिए समझाया जाएगा । इसके पश्चात् आगामी नियत दिनांकवार विभिन्न स्थानों, संस्थाओं, कार्यालयों में मशीन का प्रदर्शन जारी रहेगा । 

इस अवसर पर महमूद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,  मीना शर्मा, स्वीप प्रभारी, जिला आइकॉन रवि बंजारा, राजेंद्र गांधी, अजमेर उत्तर विधानसभा के शिवचरण, भवानी सिंह, दीपक शर्मा, सुरेश कुमार, शिवराज मेघवंशी, रामलाल मय टीम एवं अन्य ई.आर.ओ. नॉर्थ स्टाफ आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ