वैशाली नगर डिस्पेन्सरी की व्यवस्थाएं पाई गई सही
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वैशाली नगर में निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं सही पाई गई। स्वास्थ्य केन्द्र का गुरूवार को औचक निरीक्षण किया गया था।
जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनुज पिंगोलिया एवं डीपीएम सन्तोष कुमार सिंह साथ थे। चिकित्सालय के प्रभारी डाॅ. यशवन्त गुरूबक्सानी ने विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी दी। परिवार कल्याण कार्यक्रमों में लगातार साधन उपयोग नहीं करने वाले व्यक्तियों से सम्पर्क कर सतत् उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। चिकित्सालय में समस्त कार्मिक उपस्थित पाए गए। सफाई व्यवस्था बेहतरीन थी। दवाओं का स्टोर तथा दवा वितरण की व्यवस्थाओं को सराहना मिली।
0 टिप्पणियाँ