Ticker

6/recent/ticker-posts

स्थाई सेवा कार्यों से बनाए पहचान : अग्रवाल

संभागीय अध्यक्ष की अधिकारिक यात्रा संपन्न

स्थाई सेवा कार्यों से बनाए पहचान : अग्रवाल

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब अजमेर सिटी द्वारा संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल की अधिकारिक यात्रा वैशालीनगर स्थित हेवंस गार्डन रेस्टोरेंट पर क्लब अध्यक्ष लायन अशोक गुप्ता की अध्यक्षता में अयोजित की गई  । 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब की गतिविधियों, सेवा कार्यों एवम् भावी योजनाओं की जानकारी देने के लिए संभागीय अध्यक्ष की अधिकारिक यात्रा कराई गई । इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल ने कहा कि क्लब को स्थाई प्रोजेक्ट के माध्यम से लायंस छवि का निर्माण करना चाहिए । लायन गोपाल गुप्ता ने अतिथि का माला से स्वागत किया । क्लब सचिव लायन संजय जैन ने सचिवीय प्रतिवेदन के मार्फत क्लब के सेवा कार्यों से सदन को अवगत कराया । कोषाध्यक्ष लायन हरीश बंसल  ने आय व्यय का ब्योरा पेश किया । लायन विनिता कोठरी ने ध्वज वंदना पढ़ी । इससे पूर्व अतिथियों ने मेल्विन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । मंच संचालन लायन ओ एस माथुर ने किया । लायन संपत कोठरी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया । आभार  लायन दीपक गुप्ता ने व्यक्त किया  । संभागीय अध्यक्ष ने सेवा कार्यों में अग्रणी सदस्यो के पिन लगा कर सम्मानित किया । 

इस अवसर पर संभागीय सचिव लायन घेवरचंद नाहर, पूर्व अध्यक्ष लायन एस एन नुवाल, लायन सरोज माथुर, लायन सविता गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ