Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्यावर स्टेशन पर बढ़ेंगी वाणिज्यिक गतिविधियां स्टेशन पर खुलेंगी रीटेल शॉप, कैफैटेरिया और मेडिकल स्टोर

ब्यावर स्टेशन पर बढ़ेंगी वाणिज्यिक गतिविधियां स्टेशन पर खुलेंगी रीटेल शॉप, कैफैटेरिया और मेडिकल स्टोर

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 500 से अधिक और राजस्थान मे 85 रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य किए जा रहे इनमे अजमेर मण्डल मे अजमेर-मारवाड़ जं खंड पर स्थित ब्यावर स्टेशन भी शामिल है | योजना के अंतर्गत इन स्टेशनों पर वाणिज्यिक गतिविधियों मे वृद्धि की जाएगी | वाणिज्यिक गतिविधियों के अंतर्गत एक निर्धारित स्थान नए निर्माणाधीन भवन मे उपलब्ध कराया जाएगा जहां यात्रियों की सुविधा हेतु रीटेल शॉप, कैफैटेरिया और मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे |   

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर सुनील कुमार महला के अनुसार अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत अजमेर मंडल के अजमेर-मारवाड़ जं खंड पर स्थित एनएसजी-4  श्रेणी के ब्यावर स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है जिसके अंतर्गत 15.55 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन पर स्टेशन रि-डेवलपमेंट के कार्य किये जा रहे हैं। नया स्टेशन भवन सहित अन्य यात्री सुविधाओं के विस्तार हेतु निर्माण कार्य जारी है। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत ब्यावर स्टेशन पर वाणिज्यिक गतिविधियों मे वृद्धि होगी ब्यावर स्टेशन पर किए जा रहे विकास कार्यों के अंतर्गत वाणिज्यिक उपयोग हेतु जो स्थान उपलब्ध कराया जाएगा जिसमे 3 रीटेल शॉप 1 कैफैटेरिया और 1 मेडिकल स्टोर खोला जायेगा साथ ही एम पी एस (मल्टी परपज स्टॉल), वाटर वेंडिंग मशीन व मिल्क स्टॉल भी खोली जाएंगी । प्रतिदिन औसतन 4992 यात्रियों और 25 जोड़ी ट्रेनों के संचालन वाले इस स्टेशन पर इस योजना के अंतर्गत यात्रियों को मूलभूत व विशेष प्राप्त होगी।

उल्लेखनीय है की भारतीय रेलवे द्वारा अमृत स्टेशन योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे और महत्वपूर्ण स्टेशनों का आधुनिकीकरण करना है। ताकि स्टेशनों की यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जा सके। साथ ही इस योजना के माध्यम से रेलवे स्टेशनों पर सिटी सेंटर और रूफ प्लाजा का निर्माण किया जाएगा। दिव्यांग नागरिकों के लिए स्टेशनों के नवीनीकरण में विशेष सुविधा के अलावा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं रेलवे द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत  चयनित स्टेशनों के कार्यों की समीक्षा व निरीक्षण स्वयं मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजीव धनखड़ द्वारा किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत जारी कार्यों की समीक्षा कर अधीनस्थ अधिकारियों को कार्य और भी तीव्र गति से किए जाने हेतु निर्देश दिए है ।                        

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ