अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं 5 बार लोकसभा और 4 बार राज्यसभा से सांसद, अनेक पदों पर सुशोभित रहे लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने से भारत के साथ-साथ पूरे सनातन जगत में हर्ष की लहर छा गई है। संपूर्ण समाज व सनातन समाज उल्लासित है।
सिंधी समाज महा समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि यह सनातन की जीत है। अपने भीतर मजबूत और संपन्न भारत का विचार रखने वाले आडवाणी ने कभी राष्ट्रवाद के मूलभूत विचार को नहीं त्यागा एवं उन्हें भारत रत्न मिलना सिंधी समाज ही नहीं संपूर्ण सनातन समाज गौरांवान्वित हुआ है।
इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर अपनी एवं सनातन समाज की ओर से आभार प्रकट किया है। पत्र में मोदी को बधाई एवं साधुवाद प्रेषित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार जिसकी चर्चा सदन में ही नहीं अपितु भारतवर्ष में है, पर अपनी सहमति एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
0 टिप्पणियाँ