Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा रामदेव माघ मेले का शुभारंभ

बाबा रामदेव माघ मेले का शुभारंभ

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
संत शिरोमणी भाऊ रामचंद्र मार्ग सरदारपुरा स्थित बाबा रामापीर मंदिर में माघ मेले का शुभारंभ 18 से किया गया। मंदिर के प्रकाश और पवन फुलवानी ने बताया कि शाम को साढ़े पांच बजे मंदिर परिसर मे नवम की ध्वजा भगवती देवी के सान्निध्य में चढ़ाई गई। इसके बाद भजन और संध्या आरती हुए बीस फरवरी को शाम को भजन कीर्तन व मध्य रात्रि को जागरण होगा। पूर्ण आरती 22 फरवरी को की जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ