अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बुधवार को अजमेर में सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था संबंधी बैठक लेंगे। वे अधिकारियों से इस संबंध में फीडबैक लेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी बुधवार 7 फरवरी को अजमेर में रहेंगे। वे सर्किट हाउस में नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में निगम के सीईओ, उपायुक्त व स्वास्थ्य अधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे। बैठक में शहर की सफाई, स्वच्छता रैंकिंग, आनासागर में सफाई, जलकुंभी और शहर के विकास से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। इसी तरह यातायात एवं परिवहन विभाग की बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी। देवनानी का शाम को जयपुर जाने का कार्यक्रम है।
0 टिप्पणियाँ