Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : दरगाह क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग

अजमेर : दरगाह क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर के दरगाह क्षेत्र में बदमाशों को पकड़ने आई केरल और अजमेर पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। तीन से तीन राउंड चलाने के बावजूद पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उत्तराखंड के रहने वाले दो नकबजन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरगाह थाना पुलिस सीओ गौरीशंकर ने बताया कि केरल के पुलिस अधिकारियों को चोरी के आरोपियों की लोकेशन अजमेर में मिली थी। केरल की टीम मौके पर पहुंची, जहां उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अजमेर टीम भी आरोपियों का साथ में पीछा कर रही थी। बदमाशों की लोकेशन अंदरकोट क्षेत्र में मिली। फोटो के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इसी दौरान पुलिस टीम के द्वारा घेरा डालकर पकड़ने का प्रयास किया गया। इसी दौरान बदमाश ने पिस्तौल निकालकर तीन राउंड फायरिंग कर दिए। दोनों आरोपियों के पास से दो पिस्टल और जिंदा कारतूस, एक लोहे का नकब, एक बड़ा पेचकस बरामद हुए हैं। दोनों उत्तराखंड के रहने वाले हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ