कार्यवाही होने से पहले की स्थिति |
कार्यवाही होने के बाद आज की स्थिति |
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर मुस्कान की ओर से प्रकाशित खबर का नव नियुक्त एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने संज्ञान लिया है। उन्होंने निर्देश देकर देहली गेट पुलिस चौकी के पास फुट पाथ पर लगने वाली दुकानों और अवैध ई-रिक्शा स्टैंड हटवा दिया।
गंज थाने के देहली गेट पर दरगाह जाने वाले गंज, देहली गेट धानमंडी में ट्रैफिक समस्या सबसे विकराल रूप ले चुकी है। फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों और ई-रिक्शाओं की वजह से बार-बार जाम लगने की स्थिति पैदा हो जाती है। अजमेर मुस्कान की ओर से प्रकाशित खबर में बताया गया था कि राजस्थान के अजमेर में विश्व विख्यात ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह जाने वाले गंज, देहली गेट धानमंडी में ट्रैफिक समस्या सबसे विकराल रूप ले चुकी है। देहली गेट पास ही फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों की वजह से लगातार सिकुड़ती सड़कें स्मार्ट सिटी की पहचान बन रही हैं। यह पहचान कायम हुई फूटपाथ पर कब्जों के बाद सड़कों पर आटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से। शहर के अधिकांश तिराहों, चौराहों पर इनके अवैध स्टैंड बने हुए हैं। देहली गेट पुलिस चौकी के पास चौक में ऑटो और ई रिक्शा के बीच सड़क पर खड़े हो जाते हैं। गंज से दरगाह जाने वाले जायरीनों की आवाजाही अधिक रहती है, वहां भी यह वाहन आधी सड़क घेरे रहते हैं। सवारी बैठाने के लिए यह वाहन इस कदर मनमानी करते हैं कि यहां से निकलने वाले दूसरे वाहनों के लिए मुसीबत तक बन जाते हैं। किसी के टोकने पर ऑटो, ई-रिक्शा चालक अभद्रता और मारपीट तक को उतारू हो जाते हैं। ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की अनेदखी से इनकी मनमानी दिनोंदिन बढ़ रही और इससे आम लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है।
इस खबर का संज्ञान पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने लिया। एसपी ने फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों और बीच सड़क पर खड़ी ई रिक्शा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। दरगाह थाना पुलिस सीओ गौरी शंकर ने देहली गेट पर पहुंचकर कार्यवाही की।
देहली गेट पुलिस चौकी के पास ई-रिक्शा और फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों की मनमानी बनी परेशानी
0 टिप्पणियाँ