Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीयता, सनातन धर्म हमारी पहचान है - मूलचंदानी

राष्ट्रीयता, सनातन धर्म हमारी पहचान है - मूलचंदानी

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
राष्ट्रीयता, सनातन धर्म व सिंधियत हमारी पहचान है । जो हर सिंधी के रग रग मे समाई है । ये विचार व्यक्त किए शिक्षा मंत्रालय दिल्ली की राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के सदस्य अशोक मूलचंदानी ने। उन्होंने अजमेर जवाहर रंग मंच पर आयोजित राज्य स्तरीय संगोष्ठी, लोक नृत्य समारोह व हेमू कालानी की जीवनी  "अम्मा मोकल डे" नाटक समारोह के समारोह को संबोधित करते हुए कहे । उन्होंने कहा की हर सिंधी की यही पहचान, त्याग, तपस्या और बलिदान ।

समारोह मे परिषद सदस्य मनीष देवनानी, साहित्यकार डॉ कमला गोकलानी, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सुरेश सिंधी, लता ठारवानी, जयकिशन गुरनानी, कवि अशोक मंगलानी, समिति अध्यक्ष मनोहर मोटवानी, पार्षद रमेश चेलानी आदि ने सिंधी भाषा के विकास के लिए उद्बोधन दिया ।

इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय कलाकार घनश्याम भगत ने लोक गीतों से छटा बिखेरी । उज्जैन से पधारे कुमार किशन के नेतृत्व में 30 कलाकारों ने हेमू कालानी की जीवनी पर देशभक्ति नाटक पेश किया । इस अवसर पर सिंधी भाषा संस्कृति के विकास मे योगदान के लिए अशोक मूलचंदानी, मनीष देवनानी का सम्मान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ