अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर के राजकीय महिला एवं पुरुष औद्योगिक संस्थानों में शुक्रवार 12 जनवरी से 19 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत युवा सप्ताह का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा (प्रशिक्षण) के संयुक्त निदेशक श्याम बाबू माथुर एवं विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक अनिल कुमार शर्मा रहे। इन्हाेंने छात्राओं द्वारा लगाई गई कौशल एवं दक्षता प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्राओं को प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियाें द्वारा विविध घरेलू उपयोग में आने वाले तैयार उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध है। महिला संस्थान के सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) शैलेंद्र माथुर ने में दोनों संस्थानों में 19 जनवरी तक आयोजित होने वाली कौशल एवं दक्षता प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए जिले के समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों को आमंत्रित करने का आह्वान किया है। वहीं पुरुष औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शुभारंभ के तहत श्री दीपक शर्मा एडवोकेट, रेल मण्डल के सलाहकार समिति, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष बंटी गुर्जर ने उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अनुदेशक सुनील कटियार ने किया।
0 टिप्पणियाँ