शतरंज के मुकाबले में हर्ष विजेता एवं संगीता उपविजेता
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्व मंडल कार्मिक खेल कूद प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को विविध खेलों के मुकाबले आयोजित हुए, जिसमें महिला व पुरुष कार्मिकों ने बड़े उत्साह से भागीदारी निभाई।
इन मुकाबलों में शतरंज में हर्षा गौड़ ने बेहतरीन खेलते हुए विजेता का खिताब जीता वही संगीता भारती उपविजेता रही। इसी प्रकार बैडमिंटन सिंगल्स के मुकाबले में एकता खंडवाल विजेता तथा दीपिका उपविजेता रही। जबकि बैडमिंटन डबल्स में एकता और जैन प्रीति राजेंद्र विजेता रही तथा पद्मा व दीप्ति शर्मा ने उपविजेता का खिताब जीता। इसी प्रकार केरम सिंगल्स के मुकाबले में एकता विजेता रही जबकि हर्षा उपविजेता रही। कैरम डबल्स के मुकाबले में एकता व सपना विजेता रही वही संगीता और प्रियंका ने उप विजेता खिताब जीता।
क्रिकेट मुकाबले में रेवेन्यू रॉयल्स चेम्पियन
शुक्रवार को टीम रेवेन्यू रॉयल्स एवम टीम बुल्स ऑफ बोर के मध्य फाइनल मैच हुआ।जिसमे टीम रेवेन्यू रॉयल्स ने पहले गैंदबाजी करने का फैसला लिया और टीम बुल्स ऑफ बोर को 90 के स्कोर पर ऑल आउट किया।
दूसरी पारी में टीम रेवेन्यू रॉयल्स ने बल्लेबाजी कर 8 विकेट गवाकर लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की।
0 टिप्पणियाँ