अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रैली निकाल कर आमजन को जागरूक किया ।
कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि 14 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज भजनगंज स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई । रैली में शामिल विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा संबंधित नियमो की जानकारी लिखी तख्तियां हाथो में ले रखी थी । साथ ही नारे लगाते चल रहे थे । रैली क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुन स्कूल में समाप्त हुई ।
इस अवसर पर क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा, लायन राजेंद्र गांधी, लायन अमिता शर्मा, मीनाक्षी सहित अन्य लोग मौजूद थे । बच्चो को, क्षेत्रवासियों को सड़क सुरक्षा नियमो की जानकारी दी गई साथ ही उनका पालन करने की समझाइश की गई, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके ।
0 टिप्पणियाँ