Ticker

6/recent/ticker-posts

हिन्द मजदूर सभा का त्रिवार्षिक अधिवेशन नागपुर में संपन्न

हिन्द मजदूर सभा का त्रिवार्षिक अधिवेशन नागपुर में संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
देश के एक मात्र गैर राजनैतिक मजदूर संगठन हिन्द मजदूर सभा का त्रिवार्षिक अधिवेशन नागपुर में संपन्न हुआ। अधिवेशन में रेलवे, कोयला खदान, बंदरगाह, गोदी, एयरपोर्ट, भेल, रोड ट्रांसपोर्ट, किसान, घरेलू मजदूर, कपड़ा, रसायन, रक्षा उपकरण निर्माण उद्योगों से संबंधित संगठित एवम् गैर संगठित क्षेत्र की यूनीयनों के दस हजार से अधिक श्रमिकों ने भाग लिया।
हिन्द मजदूर सभा का त्रिवार्षिक अधिवेशन नागपुर में संपन्न

हिन्द मजदूर सभा के अध्यक्ष ए राजाश्रीधर और महासचिव हरभजन सिंह सिद्धू ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों के कारण देश में अमीर और अमीर हो रहा है व गरीब और गरीब हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश, विश्व की पांचवी इकोनॉमी बनने की और अग्रसर है। उद्योगपति विश्व के प्रमुख धनी व्यक्तियों के समूह में शामिल हो रहे हैं और दूसरी ओर देश की 80% जनता सरकार की खाद्यान सुरक्षा योजना के तहत 5 किलो फ्री अनाज से जीवन गुजर कर रही है। उन्होंने देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई पर चिंता करते हुए देश के अरबपतियों द्वारा विदेश में पलायन पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया।

जेसीएम स्टाफ साइड सचिव और एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने सरकारी कर्मचारियों को मिली सामाजिक सुरक्षा के तहत पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग पर प्रस्ताव रखे और सरकार द्वारा मजदूरों की अनदेखी के विरोध में फरवरी माह में देशव्यापी हड़ताल का आव्हान किया।

अधिवेशन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए मुकेश गालव, चम्पा वर्मा, मुकेश माथुर, मोहन चेलानी, समदर सिंह राठौड़ ने प्रस्तावों पर अपने विचार व्यक्त किए। अधिवेशन में न्यूनतम मजदूरी, रोजगार की गारंटी, बोनस की सीलिंग समाप्त करने, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने, नई पेंशन योजना को समाप्त करने, सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने, नियमित प्रकृति के कार्य आउटसोर्सिंग करने पर ठेका कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समान वेतन भुगतान के माननीय न्यायालय के निर्णय की अनुपालना करने के सम्बन्ध में 8 प्रस्ताव पास किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ