Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिंधी संगीत समिति अजमेर द्वारा डिग्गी चौक स्थित हेमूं कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। 

संस्था के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी ने बताया कि इस अवसर पर दूरदर्शन आकाशवाणी कलाकार घनश्याम भगत द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। पार्षद रमेश चेलानी द्वारा शहीद हेमू कालाणी के जीवन के बारे में बताया गया की मात्र 19 वर्ष की आयु में ब्रिटिश सरकार द्वारा हेमू कालाणी को फांसी की सजा दी गई। देश के युवाओं को हेमू कालानी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित सर्वोपरि मानते हुए सदैव अपने समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना चाहिए। 

इस अवसर पर दीपक निहलानी, ललित देवानी, किशोर विधानी, के जे ज्ञानी, घनश्याम गुवालानी, अशोक मंगलानी, किशोर मोटवानी, दिलीप कुमार, गोविंद जैनानी, पंडित विष्णु मुद्गल, सुरेश बदलानी आदि सभी उपस्थित रहे। 

संस्था के महासचिव घनश्याम ठारवानी ने बताया कि 22 जनवरी को संस्था के कार्यालय झूलेलाल भवन चांद बावड़ी पर सुबह रामचरित्र मानस का पाठ कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। 28 जनवरी को अमर शहीद हेमू कालाणी के जीवन पर आधारित नाटक की प्रस्तुति जवाहर रंगमंच अजमेर में दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ