Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का पावन पर्व धूम धाम से मनाया जाएगा

भगवान राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का पावन पर्व धूम धाम से मनाया जाएगा

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
सोमवार को राम मंदिर अयोध्या में भगवान राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व पर जोधपुर के वैशाली एवेन्यू में भव्य कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा।

अध्यक्ष हंसराज भट्ट, उपाध्यक्ष प्रदीप वरदानी, सचिव राकेश चांडक ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा निम्न प्रकार रहेगी--

सर्वप्रथम सुबह 8 बजे आतिशबाजी एवं ढोल थाली के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सभी भगवा कलर की पोशाकें पहने होंगे। कलश यात्रा सुबह 8 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर वापस मंदिर प्रांगण में ही खत्म होगी। 

उसके पश्चात श्री राम मंदिर, राधा कृष्णा मंदिर मे श्री राम जी की मूर्ति का अभिषेक किया जाएगा। तत्पश्चात 101 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।उसके पश्चात आरती एवं राम धुन से निर्मित सभी तरह के भजन एवं गीत गाए जाएंगे l दोपहर को 1 बजे से आम प्रसादी चालू होगी। 

अयोध्या में होने वाले भव्य कार्यक्रम का लाइव प्रोग्राम दिखाने हेतु मंदिर गार्डन में एक भव्य टीवी लगाई गई है जो सुबह 9 बजे से रात को 11 बजे तक चालू रहेगी। दोपहर में सुंदरकांड का पाठ आयोजन होगा। उसके बाद दीप प्रज्वलन कर भजन एवं कीर्तन कार्यक्रम चालू होंगे जो शाम को 7 बजे तक चलेंगे। शाम को रामजी की आरती के पश्चात भव्य आतिशबाजी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ