Ticker

6/recent/ticker-posts

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाड़ा-2024 : कुष्ठ रोग मुक्त भारत बनाने के लिए करें प्रयास

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाड़ा-2024 : कुष्ठ रोग मुक्त भारत बनाने के लिए करें प्रयास

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
कुष्ठ रोग निवारण दिवस 30 जनवरी से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसमें भारत को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे लाना होगा। कुष्ठ रोग मुक्त भारत बनाने के लिए स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाड़ा-2024 आगामी 30 जनवरी से मनाया जाएगा। कुष्ठ रोग के संबंध में समाज में फैली भ्रांतियों को भी दूर किया जाएगा। उन्होंने जिले के समस्त निवासियों से इस संबंध में अपील भी की है। इसके अनुसार कुष्ठ रोग का निदान करना आसान है और इसका इलाज संभव है। जिले में कुष्ठ रोग के सभी मामलों को यथाशीघ्र खोजने का प्रयास किया जाए। कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं करें और ना ही किसी और को करने दे। व्यक्तिगत तथा सामूहिक रूप से भी समाज में कुष्ठ रोग के प्रति कलंक, फैली भ्रांतियां एवं भेदभाव को मिटाने के लिए काम करें। कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास करें। साथ ही सभी रोग के प्रति कलंक को समाप्त करने, गरिमा को अपनाने के लिए कलंक और भेदभाव के प्रति शून्य सहनशीलता रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ