Ticker

6/recent/ticker-posts

जयपुर के रमेश भगत की सिन्धी शॉर्ट फिल्म दादा साहब फाल्के फिल्म फेस्टिवल अवार्ड में सम्मलित

आगामी 23 सितम्बर को जयपुर में होगा आयोजित राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल

आगामी 23 सितम्बर को जयपुर में होगा आयोजित राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल 

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जयपुर के रमेश भगत और फिल्म डायरेक्टर प्रोडयूसर व लेखिका डॉ. रेखा धनकानी द्वारा निर्मित दो शॉर्ट मूवी शराब है खराब और लाल साईं जा चमत्कार दोनो फिल्म आगामी 2024 के दादा साहब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड में सम्मलित की गई है। 

जयपुर के रमेश भगत द्वारा निर्मित दोनो मूवी के सम्बंध में अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी और उदय अकादमी काउंसिल नागपुर की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष रमेश दत्तवानी ने बताया कि सिन्धी समाज के लिए शिक्षाप्रद और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाली मूवियो से समाज की युवा पीढ़ी को भी बहुत अच्छी जानकारी भी प्राप्त होगी।

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के प्रमुख मुखी अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी, सिन्धू ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंघाराम भिरयानी, महासचिव जयकिशन वतवानी, प्रकाश छबलानी, टोंक निवासी सिन्धी फिल्मो के हीरो भरत बालानी, अनिता शिवनानी, राधा विधानी, ज्योति तोलानी, लत्ता भैरूमल बच्चानी, राजावीर दरबार अजमेर के महंत टहलगिरी गोस्वामी, प्राचीन सिन्धी शिव एवं झूलेलाल मन्दिर के कार्यकारी अध्यक्ष ताराचन्द लालवानी गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी, पूज्य उडेरोलाल मन्दिर के लेखराज ठकुर,भगवान वरलानी, राजेश झूरानी, अजमेर जिला केमिस्ट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र मूरजानी सहित अनेक अन्य संगठनो ने आगामी 2024 के दादा साहेब फाल्के फिल्म पुरस्कार में जयपुर के रमेश भगत व लेखिका डॉ. रेखा धनकानी द्वारा निर्मित दो शॉर्ट मूवी शराब है खराब और लाल साईं जा चमत्कार को फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम में सम्मलित किये जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ