Ticker

6/recent/ticker-posts

मकर संक्रांति : जरूरतमंद परिवारों को तिल, गुड़ की मिठाइयां व कंबल वितरण शिविर 9 से

मकर संक्रांति : जरूरतमंद परिवारों को तिल, गुड़ की मिठाइयां व कंबल वितरण शिविर 9 से

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
भामाशाहों के सहयोग से नए साल में भी जारी रहेगा सेवाओं का सिलसिला। सिंधी समाज के भामाशाहों हीरू, किशोर कलवानी, दीपक, पीतांबर होतचंदानी, भरत आवतानी के सहयोग से अगले साल यानी वर्ष 2024 में भी अपने पूर्वजों की स्मृति में कई सेवाओं का विस्तार होगा। यह स्व सेठ भगवान कलवानी, भगवान होतचंदानी, प्रदीप कुमार होतचंदानी और भगवान दास लीला देवी आवतानी की स्मृति में जरूरत मंद परिवारों की सहायता की जाएगी। इसकी शुरुआत दानपुण्य दिवस मकर संक्रांति से किया जाएगा। सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी के महेश खेतानी, भरत आवतानी अनुसार 9 जनवरी से ही तिल और गुड़ के लड्डू, रेवड़ी, गजक, कंबल का जरूरतमंद परिवारों को तीन दिवसीय शिविर के दौरान पहुंचाया जाएगा। मकरसंक्रांति का पावन पर्व सनातन धर्म के साथ जोड़ता है। इस दिन किया गया दान, स्नान, गौ सेवा की महत्ता कई अश्वमेघ यज्ञ के पुण्य के समान है। इसी क्रम में हमेशा की भांति इस बार भी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, महासचिव लक्ष्मण खेतानी, प्रभु ठारवानी की देखरेख में विभिन्न वार्डों में अपली तोलानी व अन्यसेवादारों द्वारा डोर टू डोर पहुंचाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ