अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयमेरु प्रेस क्लब में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया । इसके बाद देशभक्ति पर आधारित संगीतमय गीतों की सरिता बही । तत्काल बाद अमिताभ बच्चन, अक्षय खन्ना और अमृता राव अभिनीत मूवी दीवार का प्रदर्शन किया गया । सुबह 10 बजे अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने ध्वजारोहण किया । सभी साथियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया । इसके बाद सभागार में देशभक्ति पर आधारित फिल्मी गीतों की बहार आ गई । गुरजेन्द्र सिंह विर्दी, प्रताप सिंह सनकत, हेमंत कुमार शर्मा, शरद कुमार शर्मा, कृष्ण गोपाल पाराशर और आभा शुक्ला ने जोशीले गीत गाकर सभागार में देशभक्ति का माहौल बना दिया । डॉ.प्रमोद कुमार शर्मा ने राष्ट्रभक्ति पर आधारित कविता सुनाई । इसी दौरान सभी ने गर्मागर्म दूध-जलेबी और कोफ्ते का अल्पाहार किया। इसके बाद देशभक्ति से ओत-प्रोत मूवी दीवार देखी । 2 घंटा और 40 मिनट की मूवी के दौरान सभी दर्शकों को राष्ट्रभक्ति की अहमियत पता चली । यह मूवी पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय सैनिकों पर ढाए गए जुल्मों की दर्दभरी दास्तान है । कुछ सैनिकों के बलिदान के बाद अंत में भारतीय सैनिकों को जेल से छुड़ा कर भारत लाने की रोमांचक कहानी सभी दर्शकों को बेहद पसंद आई ।
ध्वजारोहण के अवसर पर सत्यनारायण जाला, अरविन्द मोहन शर्मा, चंद्र प्रकाश कटारिया, अनिल कुमार आईनाणी, सुदेशचंद्र शर्मा, ललित कुमार शर्मा, राजेन्द्र कुमार गांधी, डाॅ.जगदीश मूलचंदानी, हरीश वरयानी, कमल वरयानी, आनन्द कुमार शर्मा, अकलेश जैन, फरहाद सागर, डॉक्टर मनोज कुमार हिरानी, डॉ.सुरेन्द्र पाल वर्मा, डाॅ.प्रमोद कुमार शर्मा, नरेश बागानी, विपिन जैन, शरद कुमार शर्मा, संजीव वशिष्ठ, हेमंत कुमार शर्मा, बालमुकंद चौरसिया, डी.के.शर्मा, अमर सिंह, कमल कुमार पुट्टी, भूपेन्द्र जैलिया, सुरेन्द्र बाला शर्मा, सीमा वर्मा,
बाद में डाॅ.रमेश अग्रवाल गोविन्द राम शर्मा डाॅ.रशिका महर्षि, सुदेश कुमार शर्मा, बसंत भट्ट, सूर्य प्रकाश गांधी, प्यारे मोहन त्रिपाठी, मधुप माथुर, कमलजीत सिंह बेदी, विजय कुमार शर्मा, सतीश कुमार शर्मा, अमर सिंह राठौड़, संजय कुमार जैन, दिलीप महर्षि, मधु अग्रवाल, माया जाला, शालिनी जैन, अन्नपूर्णा शर्मा रेखा राठौड़ और रेशमा ठाकुर सहित कुछ बच्चे भी शामिल हो गए ।
विर्दी और जाला का जन्मोत्सव भी मनाया गया
इसी दौरान अजयमेरु प्रेस क्लब के सचिव गुरजेन्द्र सिंह विर्दी और महासचिव सत्यनारायण जाला की पत्नी माया जाला का जन्मोत्सव भी मनाया गया । इसी क्रम में केक सेरेमनी भी हुई । कई साथियों ने दोनों का माल्यार्पण किया । उपस्थित सभी सदस्यों ने दोनों को बधाई और शुभकामनाएं दीं ।
कार्यक्रम का संचालन प्रताप सिंह सनकत और फरहाद सागर ने किया ।
0 टिप्पणियाँ