अजमेर (अजमेर मुस्कान)। वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में 75वां गणतंत्र दिवस राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों एवम् हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । भगतसिंह उद्यान विकास समिति कोर कमेटी के सदस्य राजेंद्र गांधी ने बताया कि समारोह में समिति के अध्यक्ष नरेंद्र माथुर एवम् कमेटी के चेयरमैन हरीश गिदवानी ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर पूरे उद्यान को तिरंगे झंडे, गुब्बारे एवम् फरियो से सजाया गया । इस मौके पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गानों की प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम में मनोज वृंदानी, नीरज राठी, मेजर राजू, नरेश बाघानी, प्रदीप जेठानी, दिलीप किरनानी , होतचंद मोरियानी, मिलापचंद रांका, दीपक पुरोहित, अनिता विजयवर्गीय, अनिता गुप्ता, प्रेमचंद भाटिया, बबिता ईनानी , एन डी जयसिंघानी, पेसुमल आसुदानी, महेंद्र काबरा एवम् क्षेत्रवासी सहित अन्य उपस्थित थे । योग ग्रुप द्वारा सामूहिक नृत्य पेश किया । सभी ने भारत माता की जय, वंदे मातरम्, हमारा गणतंत्र अमर रहे के नारो से उद्यान को गुंजायमान कर दिया । अंत में विकास समिति के अध्यक्ष एन के माथुर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ