अजमेर (अजमेर मुस्कान)। 26 जनवरी को एच के एच विद्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
विद्यालय चेयरमेन मोतीलाल ठाकुर ने अपने कर कमल से ध्वजारोहण किया तथा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी। इस के साथ ही छात्र-छात्राओं ने ’जन गण मन’ की स्वर लहरियों से वातावरण को गौरवान्वित कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष अजय ठाकुर, विद्यालय निदेशिका मती किरन ठाकुर, विद्यालय प्रधानाध्यापिका रीना करना और विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
कक्षा 1 से 4 तक के छात्र छात्राओं ने ’’आजा आजा नीले शामियाने के तले’’ गाने की सुर लहरियों पर व्यायाम प्रक्रिया प्रस्तुत कर सबका मनमोहन मोह लिया। कक्षा 8 की मिताली और कक्षा 9 की शुभी पाटनी ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत कर देश की सेवा करने का संदेश दिया। कक्षा 7 से कक्षा 9 के विद्यार्थी नवदीप, यशस्वी, पायल और साथियों ने देशभक्ति पूर्ण कव्वाली गायन से देश पर प्राण न्योछावर करने की भावना जागृत कर दी। कक्षा 5 की छात्रा परिधि जांगिड़ और साथी छात्राओं में पंजाबी नृत्य द्वारा भारतीय संस्कृति के दर्शन करवाये ।
विद्यालय निदेशिका किरण ठाकुर ने गणतंत्र दिवस पर विचार प्रस्तुत करते कहा कि हम अपने अधिकारों को तो याद रखते हैं पर कर्तव्यों को भूल जाते हैं । गणतंत्र दिवस पर सभी को कर्तव्य पालन का संकल्प करना चाहिए।
विद्यालय अध्यक्ष अजय ठाकुर ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश के प्रति समर्पण वर्तमान की महत्ती आवश्यकता है। अतः हम सबको देशहित में कार्य करने चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में प्रवृति प्रभारी ज्योति गोयल ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।
0 टिप्पणियाँ