Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधु सेवा केंद्र में गणतंत्र दिवस मनाया

सिंधु सेवा केंद्र में गणतंत्र दिवस मनाया

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
चो हा बोर्ड पहली पुलिया स्थित सिंधु सेवा केंद्र में गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह से मनाया गया। प्रारंभ में देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए। गणमान्य लोगों ने झंडारोहण किया। 

मुख्य संरक्षक लक्ष्मण खेतानी ने बताया की इस अवसर पर भक्ति गीतों के तराने बजने लगे तो समाजबंधु झूमने लगे। सभी ने तिरंगे को सलामी दी। भारत माता,शहीद हेमू कालाणी, भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए और राष्ट्रगान गाया गया। 

इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध जनों के अलावा पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत व अन्य सहभागी संस्थाओं के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, राम तोलानी, महेश खेतानी, इंद्र कुमार टहल्याणी, प्रभु ठारवानी, भरत आवतानी, अशोक मूलचंदानी, दीपक मोरदानी, अशोक पारवानी, चतुरमल शेरवानी, दयाल, हरीश रामनानी, प्रदीप तोलानी, श्याम कल्याणी, गोपाल सावंलानी ,गोविन्द राम ईसरानी, महंत अशोक छुगानी, संजय रामनानी, कमलेश लिमानी, भरत पहलवानी, चेतन गंगानी, विजय मंगानी, हेमंत जनवानी, किशोर मोतियानी, प्रदीप कोटवानी, सुरेश थदानी, अनिल सुखनानी, राधा किशन मूलचंदानी, मनोज पंजाबी, नरेश भेरवानी, श्याम होतचंदानी, जेठानंद लालवानी, महिला मंडल से कोमल सतवानी, सीमा कलवानी, लीला गिदवानी, ज्योति रोधा आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ