Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरू गोविन्द सिंह जयंती अखंड पाठ का हुआ वाचन

गुरू गोविन्द सिंह जयंती अखंड पाठ का हुआ वाचन

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
सिन्धी समाज की ओर से शहीद हेमू कालानी चौराहे सरदारपुर स्थित सिंधी गुरु संगत दरबार में गुरू गोविन्द सिंह जयंती 14 जनवरी से 17 जनवरी तक श्रद्धा सुमन से मनाई जा रही है। दरबार के भरत आवतानी ने बताया कि  सोमवार को अखंड पाठ  का प्रारंभ भगत राम भल्ला, के सानिध्य में भजन, कीर्तन के साथ ही अरदास के साथ प्रारंभ हुआ। प्रकाश पर्व के चलते 3 दिन के कार्यक्रम में बहन भावना हीरानंदानी के सानिध्य में शाम 5:30 से 7:30 बजे तक गुरबानी का पाठ भी किया जाएगा। 

समापन बुधवार को 11 बजे भोग साहब व कीर्तन के साथ 1:30 बजे अरदास के साथ किया जाएगा उपरांत   लंगर सेवा की जाएगी, शाम 7 से 8 बजे तक भाई पवनदीप सिंह कानपुर वालों द्वारा दीवान सजेगा। 

कार्यक्रम में दरबार के पदाधिकारी मुरली गंगवानी, लक्ष्मण खेतानी, राम तोलानी, महेश खेतानी, लखपत धनकानी, प्रभु ठारवानी, गोपी जनवानी, रमेश रामनानी, दीपक मोहनानी ,राजेश गंगवानी, मदन आईदासानी सेवादार रमेश जानियानी, लक्ष्मण शर्मा रामचंद्र गुरनानी, सोनू छुगानी, चतुरमल शेरवानी, विजय मंगानी, संजय रामनानी, कमलेश लिमानी, भरत पहलवानी‌, प्रकाश बुलचंदानी ,जेठानंद लालवानी व समस्त महिला मंडल व गुरु प्रेमी अपनी सेवाएं देंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ