Ticker

6/recent/ticker-posts

राजेंद्र शर्मा की देह मेडिकल कॉलेज के छात्रों के अध्ययन में आयेगी काम

देहदान महादान के नारे को किया सार्थक

राजेंद्र शर्मा की देह मेडिकल कॉलेज के छात्रों के अध्ययन में आयेगी काम

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पहली गली बिहारीगंज निवासी 60 वर्षीय  राजेंद्र शर्मा पुत्र स्व कांति प्रसाद शर्मा का 13 जनवरी की रात को अचानक देहांत हो जाने पर उनकी इच्छानुसार एवम् लायन सीमा पाठक द्वारा परिवार को देहदान के लिए प्रेरित करने पर आज देहदान किया गया । 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर वैस्ट के सहयोग से स्व राजेंद्र शर्मा की पार्थिव देह को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को विधिवत सौंप कर देहदान की प्रक्रिया को संपन्न करवाया गया । स्व राजेंद्र शर्मा अविवाहित थे । साथ ही अपने जीवन कल में सदा से ही दानी प्रवर्ती के थे । समाज के धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे।

लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के इस सेवा कार्य में उनके परिवार जनों में, अमन, मोहित, सुरेश नंदन शर्मा , मनोज शर्मा आदि अन्य परिजन, क्लब की अध्यक्ष लायन वीना उप्पल, कोषाध्यक्ष लायन सी पी गुप्ता , लायन सीमा पाठक, लायन वीरेंद्र पाठक, लायन आभा वार्ष्णेय, लायन सरोज महावर , लायन हीरामणि पाठक सहित अन्य उपस्थित रहे। देहदान के लिए मेडिकल कॉलेज के डॉ रंजना, डॉ पचौरी, डॉ यामिनी, डॉ नागपाल सहित स्टाफ ने प्रक्रिया पूरी कराई । स्व राजेंद्र शर्मा की पार्थिव देह मेडिकल कॉलेज के छात्रों के अध्ययन में काम आयेगी ।  

सहज़ भाव और तत्परता से देहदान की प्रक्रिया को संपन्न करवाये जाने पर क्लब द्वारा परिजनों का आभार व्यक्त किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ