Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान राज्य अन्तरजिला सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता का अजमेर में होगा 10 फरवरी से आयोजन


जिला कलक्टर ने ली तैयारी बैठक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान राज्य अन्तरजिला सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 का अजमेर में आयोजन 10 फरवरी से किया जाएगा। इस संबंध में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा तैयारी बैठक शुक्रवार को ली गई।

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि आगामी 10 से 12 फरवरी तक राजस्थान राज्य अन्तरजिला सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन अजमेर में होगा। इसमें द्वितीय टेबिल टेनिस, चतुर्थ टेनिस एवं छठी बेण्डमिंटन प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में समस्त 50 जिलों तथा जयपुर मुख्यालय की एक टीम सहित कुल 51 टीमें भाग लेंगी। तीनों खेलों के लिए अलग-अलग टीमें होगी। राजकीय विभागों में नियमित रूप से नियुक्त सभी संवर्गों के अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के लिए निगमों, मण्डलों, स्वायत्तशासी संस्थाओं के कार्मिक, बैल्टधारी तथा संविदाकर्मी अपात्र रहेंगे।

उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर तीनों खेलों के लिए चयन की प्रक्रिया के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके लिए जिला खेल अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। प्राप्त आवेदनों का ट्रायल कर अजमेर जिले की टीम गठित की जाएगी। विभिन्न विभागों के बेहतरी खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आवश्यक भवनों का अधिग्रहण किया जाए। विभिन्न सामग्री के लिए निविदा प्रक्रिया सोमवार को पूर्ण कर आगे की कार्यवाही करें। इससे पूर्व 2019 में भी इस प्रकार के आयोजन अजमेर जिले में हुए थे। तत्कालीन अनुभवों का उपयोग भी लिया जाएगा। प्रतियोगिता स्थल इण्डोर स्टेडियम पटेल मैदान की व्यवस्थाऐं सही करने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया। प्रतिभागियों के ठहरने के स्थान से प्रतियोगिता स्थल तक आवागमन के लिए परिवहन विभाग द्वारा रूट चार्ट तैयार कर बसों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त महावीर सिंह, उपखण्ड अधिकारी शिवाक्षी खाण्डल, जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक भागचन्द मण्डरावलिया, जिला खेल अधिकारी रामनिवास सहित अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ