अजमेर (अजमेर मुस्कान)। प्रसिद्ध नृत्यांगना व गायिका, प्रीती जैन को इनके क्लासिकल नृत्य 'बोल री कठपुतली" पर इनको "टैलेंट ऑफ़ द ईयर 2023" से सम्मानित किया गया ।
प्रवक्ता प्रकाश जेठरा ने बताया सुरीले स्मार्ट सिंगर संस्था के वार्षिक प्रोग्राम में रविवार को दस्तक रंगमंच के अध्यक्ष होतचंद मोरयाणी द्वारा जैन को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर आनंद मुकेश, अर्चना शर्मा, नीरज जैन, किरण वर्मा, मनस्वी सक्सेना, प्रमोद सक्सेना, रेनूका चतुर्वेदी, दुर्गावती, दीपक भार्गव, किशन लालवानी, संदीप फौजदार, गोपाल मन्धनानी, कविता मोरयाणी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ