Ticker

6/recent/ticker-posts

देश भक्ति गीत एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया

देश भक्ति गीत एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
साज और आवाज कराओके म्यूजिकल ग्रुप, अजमेर के तत्वावधान मे होटल में गीत, गजलों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें  देशभक्ति गीतों का तथा ग्रुप के साथियों डॉक्टर एन के माथुर, कृष्ण गोपाल पाराशर, प्रीतम साहनी एवं पूनम गीतांजलि का एक साथ एक ही दिन जन्मोत्सव मनाया । कार्यक्रम मां शारदे के माल्यार्पण और अतिथियों के स्वागत के साथ शुरू हुआ । संगीतमय शाम प्रस्तुत करते हुए एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत गाकर गायकों ने तालियां बटोरी ।

प्रकाश जेठरा ने बताया कि इस कार्यकम का आयोजन ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष राजेश कुमार भटनागर द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर शहर के एडिशनल एसपी मेहमूद खान थे । खास बात ये है कि ग्रुप के जिन चार कलाकारों जिनका जन्मदिन जनवरी माह में बर्थडे था एक साथ केक काटकर मनाया गया । जन्मोत्सव मनाकर सभी कलाकारों की एक से बढ़कर एक  बेहतरीन  प्रस्तुतियों से दर्शक झूम उठे और मंच पर नाचने लगे। कार्यक्रम में ग्रुप के सबसे बुजुर्ग और सक्रिय सदस्य श्री प्रहलाद नारायण मीनावत ने सबकी तालियां बटोरी । 

उनके अलावा मनस्वी सक्सेना, राजेश यादव, वंदना यादव, प्रीतम शहानी, प्रकाश जेठरा, पूनम गीतांजलि, नीरज मिश्रा, अरविंद मिश्रा, अनिरुद्ध रूपावत, नरेश भाटिया, नीतू भाटिया, अरविन्द शुक्ला, कृष्ण गोपाल पाराशर, डॉ के के शर्मा, ओ पी चास्टा, कुलदीप सिमलोट, सोहन सिंह, किरण वर्मा, प्रदीप गुप्ता, अनुपम राठौड़, राकेश परिहार, कु.नवनीत गुड़िया, डॉ.एन के माथुर, मुकेश परिहार, सुशील भटनागर, एस सी सेन एवं ग्रुप एडमिन राजेश भटनागर ने गीत गाए । कार्यक्रम के अंत में सचिव राजेश यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। स्वरूची भोज के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ