दीप प्रज्वलित कर किया नमन
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेलविन जॉन्स की 145 वी जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि पीड़ित मानव की सेवा के लिए स्थापित लायंस क्लब के जनक मेलवीन जॉन्स ने 107 वर्ष पूर्व इसकी नींव रखी थी । तब से आज तक दूसरो की मदद करने की इच्छा शक्ति को बढ़ावा देते हुए लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संस्था बन गई । जिसके विश्व के 136 से अधिक देशों में 14 लाख से ज्यादा सदस्य हैं ।
क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपप्रांतपाल प्रथम लायन श्यामसुंदर मंत्री, उपप्रांतपाल द्वितीय लायन रामकिशोर गर्ग एवम् संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल ने मेलविन जॉन्स की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया । इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि मेल्विन जॉन्स ने पीड़ित मानव की सेवा के लिए एक मिसाल पेश की हैं । हमे उनके इस मिशन को और फेलाना हैं, ताकि वंचितो की जरूरतों को पूरा कर सके । लायन रामकिशोर गर्ग ने कहा कि किसी जरूरतमंद की सहायता करने से हमे आत्मसंतुष्टि मिलती हैं ।
इस मौके पर क्लब अध्यक्ष लायन त्रिलोक गोयल, संभागीय सचिव लायन घेवरचंद नाहर, लायन रमेश लखोटिया, लायन गजेंद्र पंचोली, लायन राजेश बोहरा, लायन आभा गांधी, लायन विनय गुप्ता , लायन सीमा शर्मा, लायन शशि गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ