Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रद्धा से मनाया गया शहीद हेमू कालानी का बलिदान दिवस

श्रद्धा से मनाया गया शहीद हेमू कालानी का बलिदान दिवस

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
सिंधु यूथ इंटरनेशनल व सिंधी सेंट्रल पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में अमर शहीद हेमू कालानी का 80 वां बलिदान दिवस( 81 पुण्यतिथि) बड़ी श्रद्धा से मनाया गया।

अध्यक्ष देवदास जगवानी महासचिव अशोक मूलचंदानी की देखरेख में हेमू कालानी चौराहा पर प्रातः दुग्ध गंगाजल से शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा का अभिषेक कर चौराहा सजाया गया।

श्रद्धा से मनाया गया शहीद हेमू कालानी का बलिदान दिवस

अन्य जानकारी देते हुए संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी भरत आवतानी ने बताया कि इस अवसर पर विधायक अतुल भंसाली, देवेंद्र जोशी, दक्षिण महापौर विनीता सेठ भाजपा के वरिष्ठ महेंद्र मेघवाल ने शहीद हेमू कालानी की जीवनी पर अपने विचार प्रकट किया। साथ-साथ संरक्षक लक्ष्मण खेतानी ने शहीद के सम्मान में अपने उद्घोषक में कहां की हेमू कालानी बलिदान आज के वक्त में युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का विषय है, आज के वक्त में हर  शहर गांव से अगर ऐसे ऐसे वीर सपूत जन्म ले तो भारत देश के गौरवशाली इतिहास में चार चांद लग जाए साथ ही साथ शहीद हेमू कॉलोनी के पोस्टर का सभी सभी आए गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विमोचन किया गया तथा राष्ट्रीय गीत पेश किए गए सभी आए मेहमानों का पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी ने आभार प्रकट किया। 

इस अवसर पर पार्षद जन अनिल प्रजापत पायल-हेमंत जनियानी समस्त संस्थाओं के प्रबुद्धजनों मुरली गंगवानी, महेश खेतानी, इंदर टहल्याणी, लखपत धनकानी, राम गुरनानी, लक्ष्मण शर्मा, सोनू छुगानी, अशोक पारवानी, सुरेश पी खेतानी, अशोक कलवानी, प्रेम थदानी, लख्मीचंद किशनानी, प्रदीप वरदानी, हरीश कारवानी, राजू संभवानी, तीर्थ दास डोडवानी, दीपक मोरदानी, नंदलाल राणे, राजेश भैरवानी, नारायण खटवानी, चतुरमल शेरवानी, भरत पहलवानी, कमलेश लिमानी, विजय मंगलानी, संजय रामनानी ,प्रकाश बुलचंदानी , किशोर मोत्यानी,चेतन गंगानी, राधा किशन मूलचंदानी, नरेश उदासी, हरीश देवनानी, हरीश सयानी, विजय संभवानी, चेतन दासानी, राजू सुथार, भगवान मूलचंदानी, सुरेश गंगवानी, सुरेश भाग्या, तथा मातृशक्ति रेखा धनकानी रितिका मनवाणी उषा गुरनानी सहित समाज के काफी लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ